Posts

Showing posts from January, 2025

HMP virus important facts

दोस्तों एक टाइम था जब चीन से फाहियान और नासा जैसे महान यात्री भारत आते थे | और आज हालत यह है कि चीन से कोविड-19 और एच एम पी जैसे चाइनीज वायरस भारत आ रहे हैं |   बताओ चीनियों क्या बिगाड़ा हमने तुम्हारा क्या कमी रह गई हमारे प्यार में , दिवाली पर झलड़िया तक हम चाइनीज लगाते हैं फूड कोर्ट में चाइनीज खा खाकर हमने अपने फेफड़े सुझा लिए हैं घरों में टूथपेस्ट से लेकर टीवी तक हमने चाइनीज खरीद रखे हैं डॉक्टर के मना करने के बावजूद हम चीनी नहीं छोड़ते ताकि कहीं तुम्हें बुरा ना लग जाए | और तुम हो कि वायरस बनाने से बाजी नहीं आ रहे हो और वायरस छोड़ना ही है तो उसका कोई आसान नाम रख दो बोरो प्रचारमीती क्या होता है भाई एक ब्रो ये एचएम पीवी क्या होता है भाई एक बार सुनकर लगा कि मार्केट में कोई नई एस यूवी आ गई है और वायरस का नाम रखना भी है तो कोई कुत्ते की तरह ब्रूनो या टफी जैसा रख दो ये ह्यूमन मेटा न्यूरो वायरस क्या होता है भाई इतना बड़ा नाम जितना टाइम इस नाम को बोलने में लगता है उससे कम टाइम में तो हमारे लौंडे दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी एस सी की डिग्री ले ...